सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं. सऊदी अरब के ही पूर्व खुफिया अधिकारी साद अल जाबरी ने उनपर ये इल्जाम लगाया है. जाबरी ने एक अमेरिकी चैनल को दिए इंटरव्यू ये खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि राजगद्दी हासिल करने के मकसद से क्राउन प्रिंस मौजूदा किंग अब्दुल्ला की हत्या करवाना चाहते थे. आपको बता दें कि इस वक्त कनाडा में रह रहे अल जाबरी अमेरिका और सऊदी अरब के आंतक विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है.
खास बात ये भी है कि साद अल जाबरी को सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस और गृह मंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ का करीबी बताया जाता है और खुद नायेफ को मोहम्मद बिन सलमान का प्रतिद्वंदी माना जाता है. बता दें कि साल 2015 में किंग अब्दुल्ला का निधन हो गया था. जिसके बाद मोहम्मद बिन सलमान के पिता किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने राजगद्दी संभाली थी.
ये भी पढ़ें| Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक! कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन