सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो एक किंग कोबरा और उसे पकड़ने आए एक शख्स का है. 37 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोबरा को पकड़ने के लिए एक शख्स पानी में गिरे सूखे पेड़ पर खड़ा होता है. लेकिन जैसे ही वो अपनी स्टिक से सांप को पकड़ने के लिए बढ़ता है, तभी सांप उसपर उछल कर हमला करता है, और हड़बड़ा कर स्नेक कैचर गिर पड़ता है. लंबा चौड़ा किंग कोबरा दो वार करता है लेकिन स्नेक कैचर की किस्मत अच्छी होती है और वो दोनों हमले में बाल बाल बचता है. तीसरे हमले से पहले उसका साथी कोबरा पर झपटता है, तब जाकर दोनों किसी तरह किंग कोबरा को काबू करते हैं. ये वीडियो कर्नाटक के शिवमोगा का बताया जा रहा है.