Kiran Rijiju Dance: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju इस बार अपने ट्रेडिशनल डांस मूव्स की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं.
किरण रिजिजू ढोलक और मजीरे की धुन पर परफॉर्म करते वीडियो में देखे गए, तो उनके आसपास खड़े लोग धुन के साथ तालियां बजाते दिखे. कानून मंत्री का ये 'वखरा स्वैग' लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खुद पीएम मोदी ने रिजिजू के डांस की तारीफ की है.
ये वीडियो खुद रिजिजू ने ही अपने Koo अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अरुणाचल प्रदेश में विवेकानंद केंद्र विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव की मेरी यात्रा के दौरान.
ये भी पढ़ें| Leopard Attack: मुंबई में तेंदुए से भिड़ीं 55 साल की दिलेर बुज़ुर्ग, पास रखी लाठी से किया मुकाबला