ऐक्ट्रेस और पॉलिटिशन किरण खेर (Kirron Kher) शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और बादशाह (Badshah) के साथ 'इंडियाज़ गॉट टैलंट' (India's Got Talent) के जज की सीट पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इसी साल अप्रैल में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वाइफ किरण के कैंसर (ब्लड कैंसर) की बीमारी की खबर दी थी. पिछले दिनों उनकी इस बीमारी का इलाज चला और फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है.
इस वक्त काम पर लौटने को लेकर किरण काफी एक्ससिटेड हैं. उन्होंने बताया कि, 'इंडियाज़ गॉट टैलंट हमेशा से मेरे दिल के करीब रहा है. इस टैलंट शो को जज करते हुए यह मेरा नौवां साल है. जूरी मेंबर के रूप में शो में लौटना मेरे लिए एक शानदार एहसास है. ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर वापस आ रही हूं.'
ये भी देखें : Karan Johar और Ekta Kapoor ने पद्म श्री सम्मान मिलने के बाद क्या कहा?