'पिंक' (Pink) से 'उरी' (Uri) तक जैसी कई हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकीं अदाकारा कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने बृहस्पतिवार को अपने रिश्ते को लेकर अहम अपडेट दी है. इंस्टाग्राम एक पोस्ट कर उन्होंने लिखा- 'मेरे पति साहिल और मैंने अलग होने का फैसला लिया है.' कीर्ति ने ये भी कहा कि दोनों पेपर पर अलग नहीं हो रहे यानी तलाक नहीं ले रहे बल्कि जीवन में जुदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला 'किसी क साथ' होने के फैसले से बहुत मुश्किल है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि यही दोनों का अंतिम फैसला है. कीर्ति ने ये भी तय किया है कि वो अब इस मामले पर कुछ भी नहीं बोलेंगी.