जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रविवार को मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के डिब्बे में एक व्यक्ति ने कई लोगों को चाकू मार दिया और फिर आग लगा दी. टोक्यो अग्निशमन विभाग ने बताया कि घटना में कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है. वहीं, हमले के बाद हमलावार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना कोकुरयो स्टेशन के निकट केइयो ट्रेन के अंदर हुई. मेट्रो के अंदर हमले की वीडियो क्लिप पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने जारी की है. टेलीविजन फुटेज में कई अग्निशामक, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिकलकर्मी यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं, कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर भागते हुए दिख रहे हैं. टोक्यो में ट्रेन के अंदर चाकू से हमले की दो महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले अगस्त में टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह से एक दिन पहले एक यात्री ट्रेन में 10 लोगों को चाकू मार दिया गया था.