दांतों को हेल्थी रखने और ओरल हेल्थ को मेन्टेन रखना एक बुनियादी ज़रूरत बन गई है. मज़बूत दांत और स्वस्थ मसूड़े हेल्थी बॉडी और ओवरऑल हेल्थ को प्रभावित करता है. दांतों की सही देखभाल और सही तरीके से उनकी सफाई जैसी आदतें बच्चों को बचपन से ही सिखायी जाती हैं, ताकि उनके दांत हमेशा चमकते रहें और ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी कम हों. हमारे आस पास ओरल हेल्थ और उस से जुड़े कई मिथ हम सुनते आये हैं. आज डॉ आशीष बेलवाल से जानेंगे उन सभी डेंटल मिथ्स की सच्चाई.
Myth 1- मीठा खाने से कैविटी हो जाती है
Myth 2-स्केलिंग करने से आपके दांत कमजोर हो जाएंगे
Myth 3-चारकोल और नमक वाले टूथपेस्ट आपके दांतों के लिए बेहतर हैं
Myth 4-डेंटल चेकअप की ज़रूरत सिर्फ उन्हें है जिनके दांतों में दर्द हो
Myth 5- दादाजी को पायरिया है तो मुझे भी होगा
Myth 6- दांत तुड़वाने पर आंखें कमज़ोर हो जाएंगी