वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे NDA सरकार के तहत अपना तीसरा बजट पेश करेंगी. इस साल का बजट इसलिए भी अहम है क्योंकि यह ऐसे समय में आ रहा है जब भारत की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी की वजह से मंदी से जूझ रही है.
इस बार के बजट की सबसे खास बात ये है कि, पहली बार केंद्रीय बजट पेपरलेस होगा. यानी इस बार बजट की प्रिंटिंग नहीं हुई और इसे आप मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. सरकार ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) भी लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
माना जा रहा है कि इस बजट में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर कोविड सेस लगाने की भी बात हो सकती है, चर्चा है कि ये ज्यादा इनकम वाले लोगों पर लगाया जा सकता है.
भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए बजट में इन नए कदमों की हो सकती है घोषणा...
1. बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक डेवलपमेंट फाइनेंशियल संस्थान की स्थापना
2. वित्तीय क्षेत्र के NPA से निपटने के लिए निजी क्षेत्र की अगुवाई में 'बैड बैंक' की स्थापना
3. रुकी हुई परियोजनाओं को अधिकार में लेने के लिए एक वित्तीय संस्थान की स्थापना