पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार की गईं बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को NDPS कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए उन्हें 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान पामेला गोस्वामी ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. इस मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पामेला गोस्वामी ने बीजेपी के एक दूसरे नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की. पामेला ने आरोप लगाया कि राकेश सिंह ने ही एक शख्स को कोकीन रखने भेजा था. पामेला बोलीं कि उन्हें फंसाने के लिए लंबे वक्त से साजिश चल रही थी. इस बीच राकेश सिंह ने पामेला गोस्वामी की तरफ से लगाए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने बीजेपी की इस युवा नेता को 100 ग्राम कोकीन के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.