TMC महासचिव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी (Abhishek Banerjee's wife Rujira) ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो दिल्ली नहीं आ सकती हैं. रुजिरा ने ईडी को भेजे संदेश में कहा है कि कोरोना काल (COVID) में अपने बच्चों के साथ अकेले उनका दिल्ली आना (travel to Delhi) सेफ नहीं है. रुजिरा (Rujira Banerjee) ने ED से यही भी निवेदन किया है कि उनको जो भी पूछताछ करनी है वह कोलकाता में उनके आवास पर ही कर ली जाए.
बता दें कि ईडी ने कोयला तस्करी से जुड़े एक मामले में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को समन भेजा था. ईडी ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए 6 सितंबर को हाजिर होने को कहा था, जबकि उनकी पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होना था.