बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर पहुंची कश्मीरा शाह को किसी और से नहीं बल्कि उनके पति से तारीफ़ें मिली हैं. कश्मीरा के पति कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा, "तुमने हमें हमेशा गर्व करने का मौका दिया है और मुझे पता है कि तुम ऐसे और मौके दोगी." कश्मीरा को ऑल द बेस्ट कहते हुए कृष्णा ने हैशटैग बी बी 14 भी लिखा है.