एक्ट्रेस कृति सैनन का कहना है कि उनके लिए ये साल प्रोफेशनल लिहाज़ से काफी अच्छा रहा , जहां उन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक फिल्में साइन कीं.
इस साल कृति की दो फिल्में रिलीज़ हुई, "मिमी", जिसमें उन्हें एक युवा महिला के रूप में दिखाया गया था, जो एक सरोगेट मां बनने का विकल्प चुनती है और कॉमेडी ड्रामा "हम दो हमारे दो", जिसमें उनके साथ राजकुमार राव, परेश रावल और रत्ना पाठक शाह भी लीड रोल में थे. "मिमी" में उनको अपने करियर के बेस्ट रिव्यु मिलें जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी.
पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, कृति ने कहा "मैंने महसूस किया कि दर्शकों की प्रतिक्रिया मेरे लिए बदली है. बहुत सारे लोगों ने मेरे अंदर के एक्टर को पसंद किया है, जो कि हर कलाकार की इच्छा होती है. न केवल दर्शक, यहां तक कि इंडस्ट्री के लोग भी, जब आप किसी से बात करते हैं , या एक बैठक में चलते हैं, आपको लगता है कि लोगों की आपके प्रति धारणा में बदलाव आया है, मैं इसे फील कर सकती हूं.""पेशेवर रूप से, 2021 की शुरुआत अच्छी रही. मैं बैक टू बैक शूटिंग कर रही थी. महामारी के दौरान, मैंने अधिकतम फिल्मों को साइन किया. ये एक अच्छा साल रहा है."
ये भी देखें -Ranveer Singh की फिल्म 83 का नया गाना Sakht Jaan हुआ रिलीज़
बता दें एक्ट्रेस कृति सैनन को आप 'बच्चन पांडे', 'आदिपुरुष', 'गणपथ', 'शहजादा' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों में जल्द देख सकते हैं.