एक और धमाकेदार फिल्म की पहली झलक सामने आई है. इसे अदाकारा कृति सैनन ने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर पोस्ट किया है. फिल्म का नाम 'भेड़िया' है. इसमें उनके साथ वरुण धवन और दीपक डोबरियाल जैसे अदाकार होंगे. पोस्ट के कैप्शन में कृति ने लिखा है- #Stree और #Roohi को #Bhediya का प्रणाम! बता दें कि फिल्म 'स्त्री' के मेर्कस एक और हॉरर कमेडी 'रूही' लेकर आ रहे हैं. इसमें जह्नावी कपूर और राजकुमार रॉव लीड भूमिका में हैं. कैप्शन से तो ऐसा लग रहा है कि 'भेड़िया' और 'रूही' का कोई कनेक्शन है. लेकिन 'भेड़िया' के झलक से ऐसा कोई हिंट नहीं मिलता. बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी.