बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon ) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' (Ganapath ) के लिए खूब मेहनत कर रही हैं और काफी बिजी हैं. इस वीडियो में उन्हें फिल्म के लिए तैयारी करते हुए देखा जा सकता है.वीडियो में वे जिम में वर्कआउट से पहले वार्मअप कर रही हैं.
कृति सेनन (Kriti Sanon Ganapath Video) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'प्रेप प्रेप प्रेप… लेकिन पहले… वार्मअप!! मेरा कार्य हमेशा प्रगति पर रहता है.! हैशटैग गणपत प्रेप, हैशटैग स्वीट सीरीज और हैशटैग लेट्स गेट्स स्ट्रॉन्गर.'
ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस लौटे India's Best Dancer 2 लेके