कृति सैनन( Kriti Sanon) से को-एक्टर प्रभास (Prabhas)के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. दरअसल हाल में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कृति से पूछा गया कि वह प्रभास, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) में से किससे फ्लर्ट करेंगी, किसे डेट करेंगी और किससे शादी करेंगी. इसके जवाब में कृति सैनन ने कहा, 'मैं कार्तिक से फ्लर्ट करूंगी, टाइगर को डेट करूंगी जबकि शादी प्रभास से करना चाहूंगी.' कृति के इस जवाब से फैन्स भी हैरान रह गए हैं.
'आदिपुरुष' के को-एक्टर प्रभास के बारे में बात करते हुए कृति ने यह भी कहा कि उन्हें लगता था कि प्रभास काफी शर्मीले किस्म के इंसान होंगे, मगर वह तो काफी खुले हुए और बातूनी किस्म के व्यक्ति हैं. कृति ने कहा, 'काफी लंबे समय के बाद मुझे कोई इतना आकर्षक व्यक्ति देखने को मिला है. प्रभास काफी लंबे हैं और जब हम अपने कॉस्ट्यूम्स में होते हैं तो हमारे बीच की केमिस्ट्री और बेहतर दिखाई देती है. मेरी प्रभास के साथ काफी अच्छी इक्वेशन है.
ये भी पढ़ें: Pregnancy की खबरों का सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब, वीडियो शेयर कर दिखाए अपने टोंड एब्स