चक्रवात ताउते (Tauktae Cyclone) से जहां लोग डरे हुए हैं, वहीं कुछ लोग गरजते बादल और बारिश का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu Dance) का भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. ये वीडियो सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर छत पर मौसम का मजा लेते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
कुणाल, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का पॉपुलर सॉन्ग 'कह दो कि तुम हो मेरी वरना' गाना गा रहे हैं. साथ ही वो डांस कर फुल ऑन एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. कुणाल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.