'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर संजय गगनानी ने अपनी लेडी लव और एक्ट्रेस पूनम प्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. टीवी कपल ने 28 नवंबर को एक भव्य शादी समारोह में सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. ये टीवी कपल बेज और रेड आउटफिट में परफेक्ट लग रहे हैं.
संजय और पूनम की शादी की सारी रस्में दिल्ली में हुई. दोनों की शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई. संजय और पूनम की शादी में उनके कई करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स पहुंचे थे.
ये भी देखें - एक बार फिर फैंस से नाराज हुए Salman Khan, Antim के पोस्टर पर दूध चढ़ाने वालों से की ये रिक्वेस्ट!
बता दें संजय और पूनम ने कई साल एक दूसरे को डेट किया. फरवरी 2018 में उनकी सगाई हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय गगनानी ने बैरी पिया, हमारी देवरानी और हमारी सास लीला सहित कई टीवी सीरियल में एक्टिंग की है. हालांकि संजय को कुंडली भाग्य में पृथ्वी के रोल से फेम मिला.वहीं पूनम प्रीत नामकरण और एक हसीना थी जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं.