बॉलीवुड एृक्टर आमिर खान (Aamir Khan) कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग लद्दाख (Ladakh) में कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की फिल्म की टीम पर लद्दाख में प्रदूषण फैलाने का इल्जाम लगा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें फिल्म की टीम को कचरा फैलाते हुए देखा गया है.
वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा 'ये बेहद खास तोहफा है आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की टीम की तरफ से यहां रहने वाले ग्रामीणों के लिए.'
यूजर ने आगे लिखा, 'आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद पर बात आई तो ऐसा ही देखने को मिलता है'