आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने खास अंदाज के कारण मीडिया में अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. मंगलवार को तेजप्रताप का ऐसा ही एक नया अवतार सामने आया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, दराअसल तेजप्रताप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तेज प्रताप पीली धोती पहने हाथों में माला लिए जाप करते दिख रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में भजन की आवाज सुनाई पड़ रही है. बता दें कि हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव अक्सर नए-नए अवतार में नजर आते है.