बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बड़ी जानकारी दी है. डॉक्टर उमेश प्रसाद के अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है. ऐसे में आगे के दिनों में उनकी स्थिति खराब हो सकती है. उन्होने कहा कि अगर और गिरावट आई तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में सरकार और अधिकारियों को लिखित रूप को अवगत कराया है. बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट से लालू यादव को रिम्स से जेल भेजने की अपील की है. लालू फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं और वे मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित हैं.