लैंडस्लाइड (Landslide) की खतरनाक तस्वीर हल्द्वानी नैनीताल मार्ग की है. शुक्रवार को वीर भट्टी के पास बड़ी पहाड़ी का हिस्सा भरभरा कर टूटता दिखा. गनीमत ये रही कि उसी वक्त इस रास्ते से गुजर रही बस के चालक ने तत्परता दिखाई और बस पहले ही रोक दिया... ऊपर से गिर रहे पहड़ के मलबे के बीच लोग बस से जल्दी जल्दी निकल अपनी जाम बचाते दिखे.
बस के पीछे लेने के कुछ ही देर बाद पहाड़ का बड़ा मलबा सड़कों पर बिखर गया. फिलहाल सड़क से मलबा हटाने का काम चल रहा है.