Kinnaur Landslide News: हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. किन्नौर (Kinnaur) में एक महीने से कम समय में भयानक भूस्खलन की दूसरी घटना सामने आई है. भूस्खलन के बाद करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि किन्नौर के रेकोंगे पेओ से शिमला जा रही हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस मलबे की चपेट में आ गई.
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम के अलावा स्थानीय प्रशासन के लोग भी राहत के काम में जुटे हैं, हालांकि इस इलाके में अभी तक चट्टानों से बड़े-बड़े पत्थर गिर ही रहे हैं, जिसकी वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ें | Coronavirus Updates: 24 घंटे में आए 38 हजार केस, एक्टिव केस 140 दिनों में हुए सबसे कम