Landslide in Uttrakhand: हैरान कर देने वाली ये तस्वीरें हैं उत्तराखंड में ऋषिकेश-चंबा रोड (Rishikesh-Chamba Road) की. देखिए कैसे पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर सड़क पर आ गिरा और इस मंजर को देख वहां मौजूद लोगों की एक क्षण के लिए सांसें थम गईं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले छोटे छोटे पत्थरों के गिरने से सिलसिला शुरू हुआ और जैसे ही ये स्कूटर सवार सड़क से निकला एक विशालकाय बोल्डर रास्ते पर पूरी गर्जना के साथ आ गिरा.
हादसे में स्कूटर सवार की जान बाल बाल बची और इस बोल्डर की चपेट में आ कर सड़क पर बना एक द्वार तहस-नहस हो गया. स्थानीय प्रशासन की तरफ से इस मार्ग से मलबा हटाने का काम जारी है.