जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके (Japan rain) में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से भूस्खलन और बाढ़ (Landslide and Flood) के कारण घर डूब गए हैं और जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारी बारिश की तबाही को देखते हुए जापान ने चार दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों (southwestern provinces) में 12 लाख लोगों को सुरक्षित निकालने (evacuated ) का आदेश दिया है.
नागासाकी क्षेत्र के उनजेन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में भूस्खलन की घटना की चपेट में दो मकान आ गए, जिनमें कुल 4 लोग रह रहे थे. इनमें करीब 50 साल की एक महिला की मौत हो गई और लगभग 60 साल का एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: England Firing: इंग्लैंड के प्लायमाउथ शहर में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत कई घायल
जापान मौसमविज्ञान एजेंसी ने दक्षिण मुख्य द्वीप क्युशू के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं भूस्खलन की चेतावनी दी है. हिरोशिमा में बारिश में कमी आने के बाद पहले जारी की गई चेतावनी का स्तर घटा दिया गया है. हिरोशिमा में इस सप्ताह रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई.