श्रीलंका में स्थानीय सरकार ने बुर्क़ा पहनने पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. देश के पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर सरथ वेरासेकेरा ने इस से संबंधित एक मसौदे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके कैबिनेट से पारित होते ही श्रीलंका की संसद इस पर कानून बना सकती है. सरथ के मुताबिक यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत लिया गया है. इसके अलावा श्रीलंकाई सरकार ने एक हजार से आधी इस्लामिक स्कूल बंद करने का भी निर्णय किया है. सरकार के मुताबिक ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मजाक बना रहे हैं. सरथ के मुताबिक देश में सब लोगों को अपनी आस्था के पालन करने का अधिकार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी व्यक्ति अपनी आस्था के नाम पर मजहबी स्कूल खोल ले. स्थानीय सरकार की तरफ से ये कड़े फैसले साल 2019 के आतंकी हमले के बाद लिए जा रहे हैं.