एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैन्स बेसब्री से इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म 'बेल बॉटम' में नजर आने वालीं एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी बात कही है.
टाइम्स नाऊ के साथ लारा दत्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि वे पुरानी जनरेशन की हो गई हैं और इसलिए उन्हें नहीं पता कि कौन से बॉलीवुड कपल अभी डेट कर रहे हैं. लारा ने कहा कि कुछ कपल के बारे में उन्हें यह भी नहीं पता कि वे अब साथ में हैं या नहीं.
इसके बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का उदाहरण देने पर लारा दत्ता ने कहा, 'मुझे लगता है कि रणबीर और आलिया इस साल ही शादी कर सकते हैं.' लारा के इस बयान के बाद से ही रणबीर और आलिया के फैन्स काफी एक्साइडिट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने रखी अपने दिल बात, कहा- मेरी बायॉपिक में नीरज चोपड़ा निभाएं रोल