गिरफ्तारी के बाद म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची सोमवार पहली बार व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुईं. 1 फरवरी को तख्तापलट के बाद सू ची को सेना ने गिरफ्तार कर लिया था.
उनके बचाव पक्ष के प्रमुख ने कहा कि विशेष अदालत में सुनवाई शुरू होने से पहले सू ची को अपने वकीलों से मिलने दिया गया.
बता दें कि सू ची पर कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज है, लेकिन पिछली अदालत में हुई सुनवाई के दौरान वीडियो लिंक के जरिए उनकी पेशी हुई थी, और उन्हें अपने किसी भी वकील के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी.