चलिए, आपको एक दिलेर बुज़ुर्ग महिला (brave old woman) का किस्सा सुनाते हैं. आपकी स्क्रीन पर दिख रहा ये ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो दरअसल सीसीटीवी फुटेज है. तस्वीर में दूर खड़ा एक तेंदुआ (leopard attack) भी आपको दिखाई दे ही रहा होगा. ये शिकारी मुंबई की आरे कॉलोनी (aarey colony Mumbai) के एक घर में घुसा है, और देखिए कैसे बेखौफ घूम रहा है.
इतने में 55 साल की ये बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे अपने घर के बरामदे में आ कर बैठ जाती है. फिर क्या था ये शिकारी उनके पास आता है और महिला पर हमला कर उन्हें पीछे गिरा देता है. लेकिन इस नादान तेंदुए को क्या पता था कि, वो किस साहसी बुज़ुर्ग से भिड़ (clashed with a leopard) रहा है.
Petrol, Diesel Price: तेल की कीमतें फिर चढ़ीं, भोपाल में पेट्रोल 110 के पार पहुंचा
हमला करते ही ये बहादुर महिला पास रखी अपनी लाठी उठातीं हैं और खींचकर तेंदुए के जड़ देती हैं. खुद पर हुए हमले से हक्का-बक्का ये शिकारी वहां से दुम दबा कर भाग खड़ा होता है. हालांकि इस हमले में बुजुर्ग महिला घायल हो जाती हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है.