दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी आ रही है. रविवार को यहां 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 4 और लोगों की मौत हो गई. एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन में 285 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए. कोरोना के एक्टिव मामले 1568 हो गए हैं. 2 मार्च के बाद यह सबसे कम है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घट कर पहली बार 0.1 फीसदी हो गई है.
लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली के बाजार खुलते ही उसमें जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. दिल्ली का मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट में खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. सरकार लगातार इसबात पर जोर दे रही है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.