Independence Day 2021: इस साल स्वतंत्रता दिवस पर इस आसान तरीके से आप अपनी आंखों को दे सकते हैं ट्राइ कलर, यानी तिरंगे का लुक. सबसे पहले शुरुआत फाउंडेशन लगाकर चेहरे के बेस लेयर सेट करने से करें, और इसके साथ ही आई ब्रोज़ को भी सेट कर लें.
नारंगी रंग के आई शैडो से शुरु करते हैं. अपने पलकों के एक किनारे से बीच तक इसे ऐसे लगाएं. कलर को ब्राइट दिखाने के लिए आप इस पर एक और लेयर लगा सकती हैं.
इसके बाद हरे रंग के आई शैडो को पलकों के बाहरी हिस्से की तरफ लगाएं, इसे आप राउंडेड या एंग्ल्ड अपने हिसाब से लगा सकती हैं.
नेक्सट आप शैंपेन या व्हाइट कलर के आईशैडो को ऑरेंज के साथ ब्लेंड करते हुए लगाएं. तिरंगे में सफेद रंग की बहुत खास जगह है इसीलिए आप इसे ऐसे लगाएं की सफेद आंखों पर नजर आए। आप अंगुलियों की मदद से इसे ब्लेड कर सकते हैं ताकि ये केसरिया और हरे रंग के साथ अच्छे से मिक्स हो जाए।
इसके बाद आंखों की वाटरलाइन पर नीले रंग की आई पेंसिल लगाएंगे..ध्यान रहे कि इसे लगाने के लिए आप आंखों को ज्यादा स्ट्रेच ना करें.
आंखों पर तिरंगा तो बन गया है लेकिन अभी मेकअप पूरा नहीं हुआ है... आंखों पर ब्लैक, ब्लू या ग्रीन आईलाइनर लगाएं ये आपके लुक में थोड़ा ड्रामा ऐड कर देंगे. उसके बाद मस्कारा लाकर अपने लुक को कंपलीट करें.
और सबसे आखिर में, आप स्टोन बिंदी को आंखों के किनारे लगा सकते हैं. हालांकि आप इसे स्किप भी कर सकती हैं, और लीजिए बस, हो गया. अब आप अपने ट्राइकलर मेकअप को फ्लॉन्ट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.