LIC कर्मचारियों (LIC employees) को केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ी राहत दी है. जानकारी के मुताबिक LIC के कर्मचारियों की सैलरी (salary) में 15 से 25 प्रतिशत तक इजाफा करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा उनके लिए हफ्ते में पांच दिन काम करने की पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्र के इस फैसले का लाभ LIC के करीब 1.14 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के महासचिव श्रीकांत मिश्रा बोले कि कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी वृद्धि होने से LIC पर हर साल 2,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.