एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आई तेजी की वजह से उनकी नेटवर्थ में 1.30 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. अब उनकी कुल संपत्ति 101 अरब डॉलर हो गई है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मुकेश अंबानी ने दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. साल 2021 में अंबानी की नेटवर्थ में 24.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: JSW ने किया कमाल...! सज्जन जिंदल 'वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन' के नए चेयरमैन
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 75.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर आ गए हैं. अडानी अब एशिया के दूसरे अमीर शख्स हैं. दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हैं. उनकी नेटवर्थ 228 अरब डॉलर है. ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 191 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट (161 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (128 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं. खास बात ये है कि ब्लूमर्ग की ताजा रईसों की लिस्ट में टॉप 10 में 8 कारोबारी अमेरिकी हैं. फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 121 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ छठे स्थान पर हैं.