Tata Motors के वाहन पर अब बहुत आसानी से लोन मिल जाएगा. ग्राहकों को ईजी लोन सर्विस देने के लिए Tata ने Bank Of India के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU साइन किया है.
इस करार के तहत बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6.85% तक के लो इंट्रस्ट रेट पर व्हीकल लोन उपलब्ध कराएगा.
इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने वाहन की 90 फीसदी कीमत तक का लोन करा सकेंगे. इसके साथ ही इस पर ईजी EMI की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें|Mahindra & Mahindra का मुनाफा 8 गुना बढ़ा, सितंबर 2021 की तिमाही में मचाया धमाल