बीमा क्षेत्र में FDI को 49% से बढ़ाकर 74% करने वाला विधेयक संसद से पास हो गया है. सोमवार को इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल 2021 को लोकसभा ने भी हरी झंडी दे दी, इससे पहले 18 मार्च को इसे राज्यसभा ने पास किया था. आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इंश्योरेंस सेक्टर में FDI बढ़ाने का ऐलान किया था. लोकसभा में सीतारमण ने कहा था कि यह संशोधन इसलिए किया जा रहा है ताकि बीमा कंपनियों में निवेश और पूंजी बढ़ सके.
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि FDI की सीमा बढ़ाने का मतलब ये नहीं है कि यह निवेश ऑटोमेटिक रूट से हो सकता है. इसके लिए बीमा कंपनियों को सरकार से जरूरी अनुमति लेनी होगी. FDI की सीमा बढ़ने के बाद कंपनी पर नियंत्रण की स्थिति को समझाते हुए सीतारमण बोलीं कि ज्यादातर डायरेक्टर्स और प्रबंधन के अहम पदों पर भारतीयों की ही नियुक्ति करनी होगी और कंपनियों के प्रॉफिट का कुछ तय पर्सेंटेज जनरल रिजर्व के तौर पर रखा जाएगा.