अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने भारत में इंटरनेशनल अमेजन ओरिजिनल सीरीज एलओएल (LOL) का लोकल वर्जन लाने का ऐलान किया है. LOL-हंसे तो फंसे, बिना किसी स्क्रिप्ट का कॉमेडी रिएलिटी शो है. शो में लगातार छह घंटों तक 10 प्रोफेशनल कॉमेडियन एक-दूसरे के सामने प्रतियोगिता करेंगे.
कॉमेडियन, आदार मलिक, आकाश गुप्ता, अदिति मित्तल, अंकिता श्रीवास्तव, साइरस ब्रोचा, गौरव गेरा, कुशा कपिला, मल्लिका दुआ, सुनील ग्रोवर, सुरेश मेनन, इस शो में अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जिन पर शो के होस्ट बोमन इरानी (Boman Iran) और अरशद वारसी (Arshad Warsi)शो को होस्ट करेंगे. 30 अप्रैल को शो की स्ट्रीमिंग की जाएगी.