स्ट्रोक नाम के जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है और किसी तरह की दिल से जुडी बीमारी नहीं होती हैं उनमें स्ट्रोक के बाद मौत का ख़तरा ज़्यादा रहता है.
स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने लगभग 30,000 पुराने मरीज़ों को 18 महीने तक निगरानी में रखा. उन्हें ब्लड प्रेशर के हिसाब से अलग अलग केटेगरी में बांटा गया और समय समय पर फॉलो अप करते रहे. इस दौरान ये देखा गया कि मौत का ख़तरा उन लोगों में ज़्यादा रहा जिन्होंने धूम्रपान किया और जिन्हें डिमेंशिया या कैंसर था.
रिसर्चर्स ने पाया कि बहुत हाई और बहुत लो ब्लड प्रेशर दोनों ही स्ट्रोक के बाद मौत के खतरे को बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार हैं. स्ट्रोक के बाद मौत के लिए और क्या क्या फैक्टर्स ज़िम्मेदार हैं इस पर गहन अध्ययन मरीज़ों और डाक्टरों को डायगनोसिस और ट्रीटमेंट में मदद करेगा.