देश में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा मंहगाई जारी है, और अब एक सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये को पार करने वाली है. रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी (LPG cylinder Subsidy) को लेकर मोदी सरकार बड़ा फेरबदल करने जा रही है. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के एक इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को अब हर सिलेंडर 1,000 रुपये का खरीदना पड़ सकता है.
Freshworks: भारतीय IT कंपनी का कमाल, एक झटके में 500 कर्मचारी बन गए करोड़पति
अगर ऐसा होता है तो जनता पर मंहगाई की भारी मार पड़ेगी. वहीं रिपोर्टस में ऐसी भी खबरें हैं कि, एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) को लेकर केंद्र सरकार दो रुख अपना सकती है. पहला कि सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे. दूसरा कि कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का फायदा दिया जाए. हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है. लेकिन ये साफ है कि कुछ चुनिंदा उज्ज्वला लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा. बाद बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है.