नए महीने के आगाज़ से ही आम आदमी की जेब पर महंगाई (Inflation) की मार पड़ी है. जहां एक तरफ तेल के दामों में इजाफा हुआ. तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinder) की कीमतों में कुछ राहत मिली है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दामों में 43.5 रुपये का इजाफा किया है. लिहाजा, दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1693 रुपये से बढ़कर 1736.5 रुपये हो गए हैं.
आइए जानें अन्य प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम
बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में इसकी कीमत 884.50 रुपये ही है. हालांकि, कोलकाता में इसके दाम सबसे ज्यादा 911 रुपये हैं.