LPG Cylinder Price: मंहगाई है कि आम जनता का पीछा ही नहीं छोड़ रही. अब देखिए घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है. बुधवार को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट्स में सीधे 15 रुपये का इजाफा किया गया.
इस इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं. आलम ये है कि इस बढोतरी के बाद पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे.
यानी 998 रुपये का एक सिलेंडर. तो वहीं कोलकाता में 926 और चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक सितंबर को 25 रुपये तो, उसके पिछले महीने यानी 18 अगस्त को फिर 25 रुपये का इजाफा किया था.
ये भी पढ़ें: PM Modi ने लॉन्च किया उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण, राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ के बिना भी मिलेगा कनेक्शन
दिल्ली की बात करें तो पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 305.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है.