LPG Price Hike: दिवाली से ठीक पहले LPG पर महंगाई बम फूटा है. कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की है. हालांकि राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Railway Ministry के एक फैसले ने IRCTC के शेयरों को किया खस्ताहाल, मजबूरी में पलटा निर्णय
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है. इससे पहले यह 1733 रुपये का था. मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा.
कमर्शियल सिलेंडर की सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में है. चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.