सबके सामने पुलिस वाले को कॉलर से पकड़कर आखिर क्यों पीटा जा रहा है ? यही सोच रहे हैं. सोचिए मत. हम बताते हैं इसकी वजह. दरअसल, ये पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है. जहां हुसैनगंज थानाक्षेत्र में मौजूद V mart के शोरूम में ये साहब कपड़े चुराते हुए पकड़े गए. इनपर आरोप है कि ट्रायल रूम में वर्दी के नीचे तीन शर्ट्स पहन कर ये साहब भागने की कोशिश में थे लेकिन पकड़े गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इनका धुनाई कर डाली. कुछ लोग तो यूं भी कह रहे थे कि पुलिस वाला होकर ये काम.