हिंदी सिनेमा में 50 के दशक की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री मधुबाला का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वैलेंटाइन डे को जन्मीं मधुबाला को इश्क का दूसरा नाम कहना गलत न होगा. पर क्या आपको पता है मधुबाला का फिल्मी करियर जितना सफल रहा था, उतनी ही परेशानियां उन्हें अपनी निजी जिंदगी में झेलनी पड़ी थी. मधुबाला का नाम डायरेक्टर कमाल अमरोही और दिलीप कुमार से जुड़ा था. हालांकि उनका रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया. साल 1956 में मधुबाला की मुलाकात किशोर कुमार से हुई. 1960 में दोनों की शादी हो गई. मधुबाला के दिल में ही छेद नहीं था बल्कि उन्हें फेफड़ों की भी परेशानी थी. इसके अलावा उन्हें एक और गंभीर बीमारी थी जिसमें उनके शरीर में आवश्यक मात्रा से ज्यादा खून बनने लगता था और ये खून उनकी नाक और मुंह से बाहर आता था. मधुबाला नौ सालों तक बिस्तर पर पड़ी रहीं. कुछ असफल रिश्ते और दिल की बीमारी से जूझती मधुबाला ने 23 फरवरी, 1969 को महज 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.