फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur BHandarkar) ने हाल ही में अपनी 15वीं फिल्म पूरी की, जो COVID-19 के कारण 'लॉकडाउन' के पहले चरण के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन उनकी सुपर हिट फिल्म 'चांदनी बार' की यादें अभी भी उनके दिमाग में ताजा हैं. यही वजह है कि वो अब 'चांदनी बार 2.0' (Chandni Bar 2.0) बनाना चाहते हैं.
बतौर निर्देशक मधुर भंडारकर की 'चांदनी बार' दूसरी फिल्म थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी. फिल्म की 20वीं वर्षगांठ पर, बिजनेस टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि वह चांदनी बार 2.0 बनाना चाहता है, फिर चाहे वो एक फिल्म की तरह हो या किसी शो की तरह.
ये भी पढ़ें: Pathan-Tiger 3 Release: जहां खत्म होगी शाहरुख के ‘पठान’ की कहानी वहीं से शुरू होगी सलमान की 'Tiger-3'
मधुर ने कहा, 'चांदनी बार 2.0 में बार बंद होने पर क्या हुआ जैसे विषय को दिखाएगी मैं इस परियोजना के लिए कोई तारीख या समयरेखा नहीं बता सकता, लेकिन यह निश्चित रूप से होगा. '