इस साल टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हर तरफ चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. इस बीच दिग्गज फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhu Bhandarkar) की नीरज चोपड़ा और मीराबाई चानू से मुलाकात पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.
वहीं अब इन खबरों को देखते हुए मधुर भंडारकर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर मैं दिल्ली में था और मैं किसी ऐसे व्यक्ति को जानता था जो इस मुलाकात को संभव बना सके. मैं टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को उनकी सफलता के लिए और भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई देना चाहता था. मैंने नीरज से कहा कि वह देखने में बहुत गुड लुकिंग हैं, तो कभी फिल्मों में अभिनय करने के बारे में सोचा?' इस पर नीरज ने जवाब दिया, 'मैं अभिनय नहीं करना चाहता, बस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: प्रतीक के शब्दों से आहत हुए राकेश बापत, रोते हुए बोले- फौजी का बेटा हूं...