फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) पंजाब नेशनल बैंक स्कैम मामले में फंसे मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पर छोटी वेब सीरीज या फिर फिल्म बनाना चाहते हैं. मधुर भंडारकर ने एक लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया. 'इस स्टोरी पर तो सीधा छोटी-छोटी कहानियां बना देनी चाहिए या फिर फिल्म.' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई है.
बता दें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) स्कैम मामले में मेहुल चोकसी अभी कैरिबियाई देश डोमिनिका की पुलिस की गिरफ्त में हैं. मई के महीने में वह एंटीगुआ से फरार होने के बाद डोमिनिका में मिले. इन्हें भारत लाने की भी कोशिश जारी है, लेकिन इसी बीच इनकी गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका सामने आई हैं और इन्होंने मेहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.