बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित किसी को भी अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से दीवाना बना सकती हैं. सोशल मीडिया पर भी माधुरी काफी एक्टिव रहती हैं. माधुरी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. एक बार फिर माधुरी ने अपने डांसिंग टैलेंट से वीकेंड को फन डे बना दिया है.
वीडियो में माधुरी फुल ऑन वीकेंड के मूड में नजर आ रही हैं. लेज़ी लैड गाने में माधुरी का मस्ती भरा डांस देखा जा सकता है. वीडियो में हमेशा की तरह शानदार डांस और लाजवाब एक्सप्रेशंस फैंस के होश उड़ाने के लिए काफी हैं. माधुरी ने लाइट स्काई ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है. साथ में उन्होंने स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं.
ये भी देखें - Vicky- Katrina की 'शादी का लड्डू' एंजॉय कर रही हैं Kangana Ranaut, देखिए नए जोड़े का भेजा ये तोहफा
फैन्स को माधुरी का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा - Weekend Vibes