माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की खुशी का इन दिनों कोई ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने दिल की बात बताई है.
दरअसल माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन(Arin) ने अच्छे नंबरों से हाई स्कूल पास कर लिया है. इस खास मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पति श्रीराम नेने (Sriram Nene) और दोनों बेटे साथ में हैं.
वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा- 'राम और मेरे लिए एक गर्व वाला क्षण है. अरिन फ्लाइंग कलर्स के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट हो गया है. अरिन और उनकी ग्रेजुएटिंग क्लास 2021 को बधाई. हम आपके मेहनत की सराहना करते हैं.'