बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस दिवाने' (Dance Deewane) में नजर आ रही हैं. फिल्मों और शोज के अलावा माधुरी सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में माधुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो अलग-अलग कपड़े बदलते दिख रही हैं.
सबसे पहले माधुरी ग्रे कलर की साड़ी में दिखती हैं इसके बाद वो पीले कलर के लहंगे में होती हैं और आखिर में वो गुलाबी रंग का शरारा पहने नज़र आती हैं. फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए माधुरी फैंस से पूछती हैं कि 'तीनों में से उन्हें सबसे अच्छा कौन सा लगा?' फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी माधुरी के इस सवाल का जवाब दे रहे हैं.