बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) की इस फिल्म 'फाइंडिंग अनामिका' (Finding Anamika) का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) सामने आ गया है. ट्रेलर में माधुरी का अनदेखा अंदाज़ देखने को मिला है. ट्रेलर को शेयर करते हुए माधुरी ने साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप तैयार हैं अनामिका से मिलने के लिए? #FindingAnamika, coming soon on Netflix!'
गौरतलब है कि इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं फिल्म की कहानी श्री राव और निशा मेहता ने लिखी है.
ये भी पढ़ें : Karisma Kapoor ने की 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत, किया धमाकेदार डांस