मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगने के बावजूद बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अब सेना की मदद ले रही है. सोमवार को भारतीय सेना के अधिकारियों ने CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. CM शिवराज ने सेना के अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री से फोन पर बात की थी. अब सेना ने भोपाल में 150 बेड, जबलपुर में 100 बेड, सागर में 40 बेड और ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह एक तरह का युद्ध है. सेना के साथ हम मिलकर लड़ेंगे और विजय प्राप्त करेंगे. बता दें मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 22.8 फीसदी तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर चार लाख को पार कर गया है.